विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2020

दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम केजरीवाल ने गाया- हम होंगे कामयाब एक दिन...

दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस परेड समारोह में केजरीवाल ने कहा- संविधान को बचाए रखने की जिम्मेदारी सभी 130 करोड़ भारत वासियों की

दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम केजरीवाल ने गाया- हम होंगे कामयाब एक दिन...
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी
कहा- भारत को महान, दुनिया का नंबर वन देश बनाना है
भारत को हर क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करना है
नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया. उन्होंने एक गीत भी गाया-  ''हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन...दिल्ली सरकार की गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन 25 जनवरी को होता है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री सलामी लेते हैं. इस समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''हमारा संविधान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लिखा था. संविधान को बचाए रखने की जिम्मेदारी सभी 130 करोड़ भारत वासियों की है. अगर हम संविधान को बचाए रखेंगे तो जब-जब देश कठिन परिस्थितियों से गुजरेगा यह संविधान हमारी रक्षा करेगा, देश की रक्षा करेगा.'' उन्होंने कहा कि ''हमें भारत को एक महान देश बनाना है, दुनिया का नंबर वन देश बनाना है.''

उन्होंने कहा कि ''आठ फरवरी को दिल्ली में चुनाव हैं. अभी चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं आपसे बहुत सारी बातें करता था. आप लोगों के मन में जो प्रश्न होते थे उनके जवाब देता था, अपनी बातें रखा करता था. लेकिन कानूनन आचार संहिता की वजह से आज हमारी इतनी सारी बातें नहीं हो पाएंगी. '' उन्होंने कहा कि ''हमारा देश हमें बहुत महान बनाना है. भारत को हर क्षेत्र के अंदर दुनिया का नेतृत्व करना है और यह करने के लिए हम सबको संकल्पना लेनी है.''

सीएम केजरीवाल ने इस दौरान एक गीत भी गाया-  ''हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन... मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन... होगी शांति चारों ओर, होगी शांति चारों ओर एक दिन... मन में है विश्वास पूरा है विश्वास, होगी शांति चारों ओर एक दिन... हम चलेंगे साथ-साथ, डाल हाथों में हाथ, हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन...नहीं डर किसी का आज, नहीं डर किसी का आज एक दिन...मन में है विश्वास पूरा है विश्वास नहीं डर किसी का आज एक दिन...''

क्या अरविंद केजरीवाल 'अभी भी' शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ हैं? मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

VIDEO : अरविंद केजरीवाल ने जनसभाएं शुरू कीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: