विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2017

मुंबई में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले सीएम देवेंद्र फडणवीस

एलफिंस्टन रोड स्टेशन फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए केईएम अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री

मुंबई में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले सीएम देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस मुंबई में हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- महाराष्ट्र ही नहीं, पूरा देश इस त्रासद घटना से स्तब्ध
घटना के लिए दोषी लोगों को सख्त सजा दी जाएगी
रेल मंत्रालय ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को रात नगर निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल का दौरा किया. इस अस्पताल में एलफिंस्टन रोड स्टेशन फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया है.

दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा से शाम को लौटे फडणवीस ने घायलों से मुलाकात की और अस्पताल में अधिकारियों से भी बात की.

यह भी पढ़ें : हादसे के बाद नींद से जागा रेल प्रशासन, अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज के लिए निविदा जारी

अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा, ‘‘न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरा देश इस त्रासद घटना से स्तब्ध है. 22 लोग मारे गए हैं जबकि 39 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक है.’’

VIDEO : हादसे में 22 की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘रेल मंत्रालय ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी. यह सुनिश्चित करना अहम है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में नहीं हों और इसलिए रेल मंत्रालय ने सभी पुलों की जांच शुरू कर दी है.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: