अरविंद केजरीवाल का BJP पर पलटवार- अमित शाह शाहीन बाग जाएं और रास्ते खुलवाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए सोमवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया है.

अरविंद केजरीवाल का BJP पर पलटवार- अमित शाह शाहीन बाग जाएं और रास्ते खुलवाएं

CM अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार
  • शाहीन बाग जाकर रास्ते खुलवाएं
  • गंदी राजनीति करने का लगाया आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए सोमवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और दूसरे मंत्रियों को शाहीन बाग जाना चाहिए और लोगों से बातचीत कर रास्ता खुलवाना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बेहद दुख है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है. वहां पर शाहीन बाग में रास्ता बंद है, उस बंद रास्ते की वजह से बहुत सारे लोगों को तकलीफ हो रही है, स्कूल के बच्चों को तकलीफ हो रही है, एंबुलेंस के जाने में तकलीफ हो रही है, जो आधा घंटे या 40 मिनट का रास्ता होता था, उसमें लोगों को ढाई से तीन घंटे लग रहे हैं. मैं इस बारे में कई बार कह चुका हूं कि इस देश के अंदर संविधान के तहत हर किसी को विरोध प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन उस विरोध प्रदर्शन की वजह से आम जनता को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.'

केजरीवाल ने लोगों से कहा, पिछली बार की तरह ही ताकत दें; ताकि पूरे जोश से काम कर सकें

केजरीवाल ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसके तहत लॉ एंड ऑर्डर आता है, वह इसका समाधान क्यों नहीं कर रही है? अभी रविशंकर प्रसाद जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इतने में वह शाहीन बाग हो आते. दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं सुधरेगी, काम करने से सुधरेगी. हम से सीखो काम कैसे करते हैं. काम करना हमको आता है. इनको केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस और गंदी राजनीति करनी आती है. आज लिख कर ले लो यह 8 फरवरी तक रास्ते नहीं खुलने वाले 9 फरवरी को खुल जाएंगे. शाहीन बाग के रास्ते भारतीय जनता पार्टी खोलना ही नहीं चाहती.'

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के नाम VIDEO संदेश जारी किया, कहा- दिल्ली वालों का मजाक क्यों...

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आज आप सब लोगों के जरिए अपील कर रहा हूं कि गृह मंत्री अमित शाह जी को, पीयूष गोयल जी को, रविशंकर प्रसाद जी को, जितने इनके बड़े-बड़े नेता हैं, सबको जाना चाहिए शाहीन बाग. वहां जाकर उनसे बातचीत करनी चाहिए और बातचीत करके वो रास्ते खुलवाने चाहिए. जनता को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. यह केवल और केवल हर चीज के ऊपर देश के ऊपर देश की सुरक्षा के ऊपर लोगों की सुविधा के ऊपर हर चीज पर गंदी राजनीति करते हैं. वह कह रहे हैं कि केजरीवाल से हमको परमिशन चाहिए. चलो परमिशन दी 1 घंटे में खुलवाओ रास्ते.'

VIDEO: शाहीन बाग प्रदर्शन पर बोली BJP- यह CAA के खिलाफ नहीं, यह नरेंद्र मोदी जी का विरोध है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com