विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

सीएम अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग से की मुलाकात

सीएम अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग से की मुलाकात
अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उप राज्यपाल पद से नजीब जंग के इस्तीफे के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां राजभवन में उनसे मुलाकात की. केजरीवाल सुबह तकरीबन 8 बजे उप राज्यपाल के सरकारी आवास पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक उनकी मुलाकात चली.

जंग के इस्तीफा के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया. जंग के अचानक इस्तीफे के बारे में कोई विस्तृत जानकारी दिए बगैर उप राज्यपाल के कार्यालय ने कल कहा था, वह शिक्षण की ओर लौटना चाहते हैं. जंग के निर्णय को राजनीतिक गलियारों में अचरज के रूप में देखा गया. उनके करीबी सूत्रों ने कल कहा था कि आप सरकार के साथ अधिकार को लेकर अपने कटु रिश्ते के कारण उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और वह पिछले कुछ महीनों से पद छोड़ने पर विचार कर रहे थे. कल जब जंग की इस्तीफे की खबर सामने आयी उस समय मुख्यमंत्री रांची में थे.

केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘ जंग के इस्तीफे से मैं अचरज में हूं. उनके भविष्य की योजनाओं के लिए मेरी शुभकामनाएं. केजरीवाल का नोटबंदी पर दोपहर में जयपुर में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, उपराज्यपाल, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung