विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

यूपी में बाबू ने अपने अधिकारी को जूतों से पीटा

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में बुधवार को विकास भवन में तैनात एक लिपिक ने अपने ही अधिकारी की जूतों से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है। लिपिक अपने खिलाफ लिखे गए पत्र से नाराज था।

मुख्य विकास अधिकारी बांदा वीरेश्वर सिंह ने बताया कि अर्थ एवं संख्या विभाग के उपनिदेशक राजाराम यादव समीक्षा बैठक के सिलसिले में अपने कार्यालय में बैठे थे, उसी वक्त इसी विभाग का लिपिक मनोज कुमार अचानक कार्यालय में घुस गया और दरवाजा बंद कर अधिकारी की पिटाई शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर कई अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और बीच-बचाव किया।

पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट में उपनिदेशक राजाराम यादव ने आरोप लगाया कि आरोपी बाबू के खिलाफ शासन को एक पत्र लिखा गया था, जिससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। शहर कोतवाल उमाशंकर यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाबू के खिलाफ अधिकारी की जूतों से पिटाई करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Clerk Beats Officer By Shoes, अफसर की जूतों से पिटाई, बाबू ने अफसर की पिटाई की, उत्तर प्रदेश में अफसर की पिटाई