कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों के घेराव को तोड़ने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। देर रात 2 बजे पुलिस ने धरने पर बैठे छात्र और छात्राओं को जबरन बाहर निकाला।
पुलिस ने 35 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कई छात्र घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्राओं ने पुलिस के खिलाफ बदसलूकी का मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में पुलिस बुलाने के लिए वीसी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। ये छात्र यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ हुई बदसलूकी के मामले की जांच से नाखुश हैं। इसी का विरोध करने के लिए शाम 7 बजे से ये छात्र वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे। यह मामला 28 अगस्त का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं