
मीडिया से बात करते हुईं सोनिया गांधी
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इटली की कंपनी अगस्तावेस्टलैंड फिनमैकेनिका से हेलीकॉप्टर सौदे में अपना नाम आने पर सफाई दी है। उन्होंने साफ कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। सोनिया गांधी का कहना है कि मामले में सारे आरोप गलत हैं। (देखें बयान)
उन्होंने इस मुद्दे पर साफ कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार दो साल से सत्ता में है, अगर कुछ गलत था तो जांच क्यों नहीं की। जांच जारी है तो अब तक पूरी क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है जल्द से जल्द बिना भेदभाव के जांच पूरी हो, तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब झूठ है।

हाल ही में इटली के हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। फैसले में कोर्ट ने तत्कालीन भारतीय सरकार के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है। कोर्ट ने इस मामले में सेन्योरा (श्रीमती) गांधी का नाम लिया है।
क्या है अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला
- यह है 2010 का वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाला
- फिनमेकैनिका से 3600 करोड़ का सौदा किया गया
- 12 हेलीकॉप्टरों का सौदा किया गया
- मिलान की अदालत से आया फ़ैसला
- घूसखोरी के साफ़ सबूत : अदालत की ओर से कहा गया
- पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिले पैसे
- कुल 3 करोड़ यूरो की घूस दी गई
उन्होंने इस मुद्दे पर साफ कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार दो साल से सत्ता में है, अगर कुछ गलत था तो जांच क्यों नहीं की। जांच जारी है तो अब तक पूरी क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है जल्द से जल्द बिना भेदभाव के जांच पूरी हो, तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब झूठ है।

हाल ही में इटली के हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। फैसले में कोर्ट ने तत्कालीन भारतीय सरकार के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है। कोर्ट ने इस मामले में सेन्योरा (श्रीमती) गांधी का नाम लिया है।
क्या है अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला
- यह है 2010 का वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाला
- फिनमेकैनिका से 3600 करोड़ का सौदा किया गया
- 12 हेलीकॉप्टरों का सौदा किया गया
- मिलान की अदालत से आया फ़ैसला
- घूसखोरी के साफ़ सबूत : अदालत की ओर से कहा गया
- पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिले पैसे
- कुल 3 करोड़ यूरो की घूस दी गई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, अगस्तावेस्टलैंड फिनमैकेनिका, अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर, चॉपर सौदा, कांग्रेस, Sonia Gandhi, AgustaWestland Finmeccainica, Chopper Deal, Congress