विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2015

चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीएम मोदी का प्रस्ताव खारिज किया

चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीएम मोदी का प्रस्ताव खारिज किया
भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों की फाइल फोटो
बीजिंग: चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति साफ करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को वस्तुत: खारिज कर दिया हैष उसने कहा है कि वह सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए भारत के साथ आचार संहिता के एक समझौते को तरजीह देगा।

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव पर चीन की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया की जानकारी देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के उप महानिदेशक हुआंग जिलियान ने कहा कि एलएसी पर परस्पर स्थितियों को स्पष्ट करने के पहले की कोशिशों के दौरान 'दिक्कतें' आ चुकी हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम सीमा क्षेत्र में जो कुछ भी करें, वह रचनात्मक होना चाहिए। इसका अर्थ यह है कि वह वार्ता प्रक्रिया में अवरोधक नहीं बल्कि उसे आगे बढ़ाने वाला होना चाहिए।'

हुआंग ने पिछले महीने हुई मोदी की तीन दिवसीय यात्रा के परिणामों के बारे में भारतीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल से कहा, 'अगर हमें लगता है कि एलएसी को स्पष्ट करना आगे बढ़ाने वाला कदम है तो हमें इस पर आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन अगर हमें लगता है कि यह अवरोधक होगा और स्थिति को आगे जटिल कर सकता है तो हमें सावधान रहना होगा।'

हुआंग ने कहा, 'हमारा नजरिया यह है कि हमें सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए सीमा पर नियंत्रण एवं प्रबंधन का कोई एक उपाय नहीं, बल्कि कुछ समग्र उपाय तलाशने होंगे। हम आचार संहिता पर एक समझौते की कोशिश कर सकते हैं और उसे मूर्त रूप दे सकते हैं।' उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास अभी भी एकसाथ मिलकर अन्वेषण करने का समय है। 'सिर्फ एक चीज करने की जरूरत नहीं है। हमें कई चीजें करनी हैं। हमें इसके प्रति व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।'

यह पूछे जाने पर कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के स्पष्टीकरण पर चीन को आपत्ति क्यों है, जिसके बारे में मोदी ने कहा था कि इससे दोनों पक्षों को अपनी स्थितियां जानने में मदद मिलेगी, हुआंग ने कहा कि इसका कुछ साल पहले प्रयास किया गया था लेकिन उसमें मुश्किलें आई थीं। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ साल पहले इसे स्पष्ट करने की कोशिश की थी लेकिन उसमें कुछ मुश्किलें आ गई थीं, जिससे और जटिल स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसलिए हम जो कुछ भी करें वह शांति स्थापित करने में सहायक होना चाहिए जिससे चीजें आसान हों, जटिल नहीं।'

चीन का कहना है कि सीमा विवाद सिर्फ 2000 किलोमीटर तक सीमित है, जो कि अधिकतर अरुणाचल प्रदेश में पड़ता है, लेकिन भारत इस बात पर जोर देता है कि यह विवाद सीमा के पश्चिमी हिस्से में लगभग 4000 किलोमीटर तक फैला है, खास तौर पर अक्साई चिन जिस पर चीन ने वर्ष 1962 के युद्ध में कब्जा कर लिया था। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ताओं के 18 दौर आयोजित हो चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूपी-बिहार में बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, जानिए आज किन राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश
चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीएम मोदी का प्रस्ताव खारिज किया
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Next Article
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com