चीन ने की अपील, भारत और पाकिस्तान दें संयम का परिचय

चीन ने की अपील, भारत और पाकिस्तान दें संयम का परिचय

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब चीन का भी बयान आ गया है. उसने बड़े ही सधे शब्दों में दोनों देशों को संयम बरतने की अपील की है. अपनी तरफ से जारी बयान में उसने कहा है कि हमें भरोसा है कि दोनों देश तनाव बढ़ाने वाले क़दम उठाने की बजाय आपसी बातचीत के ज़रिए आगे बढ़ेंगे और माहौल को शांत करने के कदम उठाएंगे.

चीन ने ये भी कहा है कि वह दोनों देशों के संपर्क में है और दोनों देशों से शांति रखने और बातचीत के ज़रिए विवादों को हल करने का पक्षधर है. उसने ये भी कहा है कि विकास की ख़ातिर वो दोनों देशों के बीच सही तरीक़े से शांति वार्ता की ख़ातिर अपनी कोशिश जारी रखेगा.

ग़ौरतलब है कि चीन को पाकिस्तान का सबसे क़रीबी दोस्त माना जाता है. ये भी कहा जाता है कि किसी भी जंग की सूरत में चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा होने में देर नहीं करेगा. लेकिन फिलहाल चीन पाकिस्तान के साथ पूरी तरह झुका दिखने की बजाय कूटनीतिक बयान के ज़रिए संतुलन बनाने की कोशिश करता नज़र आ रहा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com