जोधपुर:
जोधपुर के पास एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में एक 10 साल की लड़की की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि स्कूल की टीचर ने बच्चों से साफ-सफाई करने को कहा था जिसके बाद 10 साल की अनु पोंछा लगाने के लिए टंकी से एक बड़ी बॉल्टी भर रही थी। बच्ची से बाल्टी का वजन नहीं संभला वह टंकी में गिरने से डूब गई और उसकी जान चली गई।
इस हादसे के बाद अनु का परिवार बेहद दुखी है। परिवारवालों ने स्कूल पर बच्चों से काम कराने और लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल की टीचर ने बच्चों से साफ-सफाई करने को कहा था जिसके बाद 10 साल की अनु पोंछा लगाने के लिए टंकी से एक बड़ी बॉल्टी भर रही थी। बच्ची से बाल्टी का वजन नहीं संभला वह टंकी में गिरने से डूब गई और उसकी जान चली गई।
इस हादसे के बाद अनु का परिवार बेहद दुखी है। परिवारवालों ने स्कूल पर बच्चों से काम कराने और लापरवाही का आरोप लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Child Dies After Falling Into School Tank, Child Dies In Jodhpur School, टैंक में गिरने से बच्ची की मौत, जोधपुर के स्कूल में बच्ची की मौत