विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2020

राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
शनिवार को जस्टिस महंती ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
जयपुर:

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात ट्वीट किया,‘‘राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.'' 


हालांकि उनकी ओर से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति महंती ने शनिवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां उच्च न्यायालय परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत की थी. इस अवसर पर उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता भी मौजूद थे. राजस्थान में शनिवार को 1287 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 59,979 हो गयी जिनमें से 13863 रोगी उपचाराधीन हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com