
IAS अधिकारी शिव अनंत तायल (नीली शर्ट) ने बाद में अपना पोस्ट हटा लिया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं शिव अनंत तायल
उन्होंने फेसबुक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को लेकर टिप्पणी की थी
कांग्रेस जिला परिषद के सीईओ पद से हटाकर उन्हें मंत्रालय में पदस्थ कर दिया
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिव अनंत तायल का तबादला कर दिया है. तायल मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला पंचायत कांकेर के पद में पदस्थ थे. अब उन्हें मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तायल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को लेकर टिप्पणी कर दी थी. टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर दी. हालांकि बाद में अधिकारी ने अपने पोस्ट हटा लिया और इस पर खेद जताया था.
राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार तायल को कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है. जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारतीय जनसंघ, शिव अनंत तायल, फेसबुक पोस्ट, Deendayal Upadhyay, Shiv Anant Tayal, Facebook Post