विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

तमिलनाडु में बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएम मोदी ने की दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा

तमिलनाडु में बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएम मोदी ने की दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा
चेन्नई में पीएम मोदी (फाइल फोटो)
चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले लोगों में से प्रत्येक के परिजन को शनिवार रात दो-दो लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर डाले गए एक पोस्ट में बताया ‘‘प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले लोगों में से प्रत्येक के परिजन को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।’’

मोदी ने 3 दिसंबर को तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था और प्राकृतिक आपदा से बेहाल राज्य में राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता का ऐलान किया था।

यह सहायता केंद्र द्वारा पूर्व में जारी की गई 940 करोड़ रुपये की मदद राशि के अतिरिक्त है। इसी बीच केंद्र ने पुडुचेरी सरकार को सूचित किया कि बाढ़ से प्रभावित केंद्र शासित प्रदेश में राहत अभियानों के लिए पहली किस्त के तौर पर 50 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री एन रंगासामी के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में आज बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें सूचित किया है कि केंद्र पुडुचेरी में राहत सहायता के लिए 50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर रहा है।

पुडुचेरी भी पिछले कुछ दिनों से बारिश होने की वजह से बाढ़ का सामना कर रहा है और रंगासामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सिंह से राहत कार्यों के लिए 183.45 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, चेन्नई में बारिश, बाढ़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Tamil Nadu, Rain In Chennai, Chennai Floods, Prime Minister Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com