विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2011

केंद्र सरकार के खिलाफ आज से चौहान का अनशन

Bhopal: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग को लेकर रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री अनशन पर बैठने जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक लाख से अधिक किसानों से वादा किया है कि वह उनके लिए लड़ेंगे। मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे। चौहान दशहरा मैदान स्थित अनशन स्थल से ही प्रदेश सचिवालय का संचालन करेंगे। गौरतलब है कि चौहान ने 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में मध्य प्रदेश के प्रति केंद्र सरकार की नीति में बदलाव लाने की मांग की थी। चौहान ने पत्र में कहा था कि उन्होंने किसानों के लिए राहत पैकेज, प्रदेश के लिए कोयले की आपूर्ति तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए अनाज का आवंटन जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अनशन करने का निर्णय लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, राहत पैकेज, मध्य प्रदेश, किसान खुदकुशी, अनशन