विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2014

'पाक अधिकृत कश्मीर का नाम बदलकर पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर करने की तैयारी में केंद्र सरकार'

'पाक अधिकृत कश्मीर का नाम बदलकर पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर करने की तैयारी में केंद्र सरकार'
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पाक अधिकृत कश्मीर का नाम बदलकर पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर करने की केंद्र सरकार की तैयारी है। सूत्र बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस आशय से संबंधित विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय कर लिया है।

कहा जा रहा है कि सरकार का यह मानना है कि इससे पूरे प्रदेश का जिक्र होगा न कि केवल कश्मीर वाले हिस्से का। गौरतलब है कि पाक अधिकृत कश्मीर के बात करते रहने से लेह और जम्मू के इलाकों की अनदेखी होती है जो कि कश्मीर से ज्यादा विस्तृत क्षेत्र है।

सूत्रों का कहना है कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए भी केंद्र सरकार कदम उठाने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि करीब 25 साल पहले कश्मीर में आतंकवाद के फैलाव के बाद तीन लाख से अधिक कश्मीरी पंडित विस्थापित हो गए और देश के अन्य हिस्सों में जाकर रहने लगे। कहा जाता है कि अब भी करीब तीन हजार कश्मीरी पंडित वहीं रह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक अधिकृत कश्मीर, पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर, नरेंद्र मोदी सरकार, PoK, Pak Occupied Kashmir, Pak Occupied Jammu-kashmir, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com