विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

अब पाकिस्तान को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली

अब पाकिस्तान को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीयों की जान लेने की भारी क़ीमत चुकानी होगी.
पाकिस्तान की 14 चौकियों को तबाह किया गया.
NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में जेटली ने कहा.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फ़ायर उल्लंघन के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है और कहा है कि चुपचाप रहकर भारत ने बहुत सहा है. अब पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

पाकिस्तान की 14 चौकियों को तबाह किया जाना पाकिस्तान के लिए यह संदेश है कि भारतीयों की जान लेने की भारी क़ीमत चुकानी होगी. अरुण जेटली ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल होने दे रहा है. पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत में आ रहे हैं. उरी, पठानकोट आतंकी हमला इनके सबूत हैं.

NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में जेटली ने कहा कि हमने शांत रहकर काफ़ी कुछ सहा है, लेकिन अब नहीं. हमारी सरकार की नीतियां अलग हैं. पाकिस्तान को ये समझना होगा कि अब समय बदल चुका है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, सीमापार गोलीबारी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, सीजफायर, India, Pakistan, Ceasefire, Finance Minister Arun Jaitley, Cross Border Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com