सीबीआई प्रमुख रणजीत सिन्हा का केंद्र की यूपीए सरकार को लेकर एक सनसनीखेज बयान आया है। अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक्स टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के करीबी और गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर मामले में अगर फंसाया जाता, तो यूपीए सरकार बहुत खुश होती।
सिन्हा ने अपना बयान यह साबित करने के लिए दिया कि सीबीआई बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर काम करती है। सिन्हा के मुताबिक इशरत जहां मामले में उन्हें जांच के दौरान अमित शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। रणजीत सिन्हा का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब देश की सियासत गरमाई हुई है।
साथ ही इस बयान से बीजेपी को केंद्र और कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है, जो पहले से आरोप लगाते रही है कि केंद्र सरकार सीबीआई के जरिये नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फंसाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद रणजीत सिन्हा ने कहा है कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इशरत जहां मामले में निष्पक्ष जांच की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं