विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

कैमरे में कैद : चेन्नई में एक कार ने दो पदयात्रियों को कुचला, कई को मारी टक्कर

कैमरे में कैद : चेन्नई में एक कार ने दो पदयात्रियों को कुचला, कई को मारी टक्कर
दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज से लिया चित्र
चेन्नई: चेन्नई में एक संकरी गली में एक लाल रंग की सैंट्रो कार ने कोहराम मचा दिया। इस कार ने दो लोगों ऐसी टक्कर मारी कि वे हवा में उछल कर जमीन पर धड़ाम से आ गिरे और फिर इस कार ने दो और लोगों को कुचल डाला।

जब इस कार ने लोगों को टक्कर मारी तब कुछ लोग सड़क किनारे बातें कर रहे थे तो कुछ अपने घर का सामान लेकर घर वापस जा रहे थे।
 


यह सारा वाक्या एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से एक अपार्टमेंट के गेट पर लगा हुआ था। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
 

सैंट्रो कार के ड्राइवर वेंकटेश को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है। वह एक बिल्डिंग में स्थित बैंक में काम करता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शराब नहीं पी रखी थी और वह काफी सालों से कार चला रहा है।

पुलिस के अनुसार ड्राइवर ने अपनी सफाई में बताया है कि उसने गलती से दीवार पर टक्कर दी जिसके बाद ब्रेक दबाने की बजाय सामने आदमी देखकर उसने घबराहट में एक्सीलेटर ही दबा दिया और यह दुर्घटना हो गई।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, लाल सैंट्रो कार, सड़क हादसा, चेन्नई पुलिस, सीसीटीवी कैमरा, Chennai, Red Santro Car Accident, Road Accident, Chennai Police, CCTV Camera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com