विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

कैमरे में कैद : महाराष्ट्र में बेरहमी से की गई प्रेमी युगल की पिटाई

कैमरे में कैद : महाराष्ट्र में बेरहमी से की गई प्रेमी युगल की पिटाई
मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड में प्रेमी युगल की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक प्रेमी युगल को पकड़कर घसीटते और पिटाई करते दिख रहे हैं। वाकया 12 जून का है। पुलिस ने मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, नांदेड जिले के अर्धपुर के एक खेत में प्रेमी युगल बैठे थे। तभी स्थानीय युवकों की उन पर नजर पड़ गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया।

वीडियो मे साफ दिख रहा है कि कैसे गांव के युवक उस लड़के को पीट रहे हैं और लड़की को भी पकड़ रखा है, हालांकि लड़की उनका विरोध करती दिख रही है। वह उन पर गुस्सा भी हो रही है और अपना मोबाइल भी वापस मांग रही है ताकि मदद के लिए फोन कर सके।

वीडियो मे लडकों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जिसमें एक युवक कह रहा है कि वीडियो व्हाट्सऐप पर डालना है, जबकि पीड़ित लड़का वीडियो सार्वजनिक नहीं करने की गुहार लगा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, नांदेड़ में युवक की पिटाई, महाराष्ट्र में युवक की पिटाई, कैमरे में कैद, Maharashtra, Couple Beaten By Youth In Nanded, Caught In Camera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com