विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

जयललिता के स्वास्थ को लेकर अफवाह फैलाने पर कार्यकर्ता और सहयोगी पर मामला दर्ज

जयललिता के स्वास्थ को लेकर अफवाह फैलाने पर कार्यकर्ता और सहयोगी पर मामला दर्ज
जयललिता का 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. (फाइल फोटो)
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में कथित रूप से अफवाहें फैलाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ‘ट्रैफिक’ के आर रामास्वामी और उनकी सहयोगी फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारा 153 (दंगा फैलाने की मंशा से जानबूझकर भड़काउ बातें प्रसारित करना) समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

पुलिस जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैलाने के आरोप में पहले ही आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनका चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर से इलाज चल रहा है. पुलिस ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस सिलसिले में वह पहले ही करीब 50 मामले दर्ज कर चुकी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, जयललिता अस्पताल में, जयललिता का स्वास्थ्य, Tamilnadu, Tamilnadu CM, Jayalalitha In Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com