
अभिनेता सलमान खान की कथित संलिप्तता वाले वर्ष 2001 के हिट-एंड-रन मामले से जुड़े असली दस्तावेजों का पता लगाने में पुलिस की विफलता पर नाखुशी जाहिर करते हुए एक सत्र अदालत ने उसे 12 सितंबर तक कागजातों का पता लगाने का अंतिम अवसर दिया।
पुलिस ने अदालत को पहली बार बताया कि इस मामले की केस डायरियां तक गायब हैं। इससे पहले उन्होंने यह कहा था कि गवाहों के 63 मूल बयानों में से सिर्फ सात का पता लगाया जा सकता है, हालांकि सही प्रतिलिपियां उपलब्ध हैं।
सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे ने तर्क दिया कि कानून के मुताबिक, मूल दस्तावेजों को सुनवाई से पहले अदालत के समक्ष पेश किया जाना जरूरी है, जबकि पुलिस ने तर्क दिया था कि मुंबई की अदालतों की कार्यवाही के अनुसार, मुकदमों की सुनवाई सही प्रतिलिपियों के साथ चल सकती है।
न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने पुलिस को उनकी कार्रवाई की स्थिति के बारे में अगले अवसर पर जानकारी देने का निर्देश दिया और कहा कि इसके बाद अदालत यह जांच करेगी कि उनके पास कौन से दस्तावेज हैं और आरोपी के पास कौन से दस्तावेज हैं। इसके आधार पर अदालत यह जांचेगी कि इस मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाना उपयुक्त होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं