विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में महिला के खिलाफ FIR, साल भर पहले हुआ था वीडियो वायरल

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में महिला के खिलाफ FIR, साल भर पहले हुआ था वीडियो वायरल
नई दिल्‍ली: करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था. अब कोर्ट के आदेश पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल, बीते 11 मई 2015 को एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और महिला के बीच मारपीट का एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी और गिरफ़्तारी तक की नौबत आ गई. अब कोर्ट के आदेश पर 28 अक्टूबर को महिला के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जांच अधिकारी की रिपोर्ट और शिकायतकर्ता के आरोप देखकर यही लगता है कि महिला ने पुलिसकर्मी को डयूटी के दौरान चोट पहुंचाई. महिला ने पहले आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी ने उसे मारा है.

उल्‍लेखनीय है कि 11 मई को रमनजीत अपने तीन बच्चों के साथ गोल्फ लिंक इलाके से स्कूटी से जा रही थी. हेड कॉन्‍स्‍टेबल सतीश चंद के मुताबिक, महिला ने रेड लाइट जंप की और इसकी एवज में 100 रुपये का चालान भरने की बजाय वो झगड़ा करने लगी. इतना ही नहीं गाली-गलौज करते हुए महिला ने पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला कर दिया.

हालांकि महिला का दावा था कि पुलिसकर्मी ने उसे पत्थर से मारा. सतीश अभी भी बर्खास्त है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस, महिला से मारपीट, रमनजीत, हेड कॉन्‍स्‍टेबल सतीश चंद, Delhi, Delhi Traffic Police, Woman Assaulted By Cop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com