विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

किसी की देशभक्ति की परीक्षा रोज़-रोज़ नहीं ली जा सकती : महबूबा मुफ्ती के बचाव में उतरे राम माधव

किसी की देशभक्ति की परीक्षा रोज़-रोज़ नहीं ली जा सकती : महबूबा मुफ्ती के बचाव में उतरे राम माधव
नई दिल्ली: दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर किए गए हालिया हमले के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम माधव ने कहा कि किसी के भीतर मौजूद देशभक्ति की परीक्षा रोज़-रोज़ नहीं ली जा सकती.

आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने राजधानी दिल्ली में हाल ही में आयोजित एक समारोह के दौरान महबूबा मुफ्ती से सवाल किया, "क्या आप मानती हैं कि बुरहान वानी आतंकवादी था..." गौरतलब है कि जुलाई में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान की मौत हुई थी, और तभी से कश्मीर घाटी में तनाव का माहौल बना रहा है.

जम्मू एव कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ बीजेपी के सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे राम माधव ने कहा, "आप हर रोज़ किसी की देशभक्ति की परीक्षा नहीं ले सकते... आप रोज़ उनसे देशभक्ति सिद्ध करने के लिए नहीं कह सकते... वे ज़िम्मेदार लोग हैं, और ज़िम्मेदार पदों पर बैठे हैं..."

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती को लगातार इस तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है, और "उन्होंने हमेशा ऐसे हालात का सामना काफी परिपक्वता के साथ' किया है. वह इस तरह के मुद्दों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं... उनके दिमाग में इसे लेकर कोई दो राय नहीं हैं..."

राम माधव के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री के रूप में न केवल कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना था, बल्कि 'छह लाख लोगों की भावनाओं का भी ध्यान रखना था...'

जुलाई में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से पूरे कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्षों में कुल मिलाकर 90 से ज़्यादा लोग मारे गए, और 10,000 से ज़्यादा घायल हुए.

महबूबा मुफ्ती की यह कहने के लिए आलोचना होती रही है कि यदि सुरक्षाबल बुरहान वानी को पहचान लेते, तो उसे 'एक मौका दिया गया होता...'

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कपिल मिश्रा ने यह कहते हुए महबूबा मुफ्ती के साथ मंच साझा करने से इंकार कर दिया था कि "हम पाकिस्तान से लड़ सकते हैं, लेकिन हम उन लोगों से कैसे लड़ सकते हैं, जो जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों को शरण देते हैं..."

जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी दलों की ओर से कश्मीर में फैले तनाव से ढंग से निपटने में नाकामी का आरोप झेल रहीं महबूबा मुफ्ती को राम माधव की ओर से 'अच्छे काम' का सर्टिफिकेट मिल गया, जब उन्होंने कहा, "वह अच्छा काम कर रही हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम माधव, महबूबा मुफ्ती, बुरहान वानी, बीजेपी, देशभक्ति की परीक्षा, जम्मू एवं कश्मीर, कश्मीर में तनाव, Ram Madhav, Mehbooba Mufti, Burhan Wani, BJP, Patriotism Test, Jammu And Kashmir, Kashmir Unrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com