विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

क्या वेटिकन में हनुमान मंदिर बनाया जा सकता है? विहिप के बयान पर लोकसभा में हंगामा

क्या वेटिकन में हनुमान मंदिर बनाया जा सकता है? विहिप के बयान पर लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा में आज विश्व हिन्दू परिषद् के उस बयान पर कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया जिसमें सवाल किया गया है कि क्या वेटिकन में हनुमान मंदिर बनाया जा सकता है। कांग्रेस के सदस्य इस विषय पर कार्य स्थगित कर चर्चा कराने मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से इसे शून्य काल में उठाने को कहा।

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ने कहा कि उन्हें गौरव गोगोई, मल्लिकाजरुन खडगे, सुष्मिता देव, के सी वेणुगोपाल एवं अन्य के कई विषयों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं। उन्होंने इन्हें स्वीकार नहीं करते हुए कहा वह इन विषयों को बाद में शून्यकाल में उठाने का मौका देंगी।

कांग्रेस के सदस्य हालांकि इससे संतुष्ट नहीं हुए और अध्यक्ष के आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन चर्च को कथित रूप से क्षतिग्रस्त किए जाने सबंधी मीडिया की खबरों के पृष्ठभूमि में विहिप ने कहा है कि क्या वेटिकन में कोई हनुमान मंदिर बना सकता है। क्या वहां हनुमान मंदिर स्थापित करने की अनुमति दी जायेगी ? अध्यक्ष ने सदस्यों से सदन में व्यवस्था बनाने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने कहा कि यह देश से जुड़ा काफी महत्वपूर्ण सवाल है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का सवाल है।

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि रोज रोज कुछ न कुछ विषय को लाकर इस तरह से कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस लाना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको 12 बजे इसे उठाने की अनुमति दूंगी। विषय महत्वपूर्ण हैं, तब उसे जरूर उठायें। लेकिन उचित समय पर उठायें।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा, विश्व हिंदू परिषद्, हनुमान मंदिर, वेटिकन सिटी, Lok Sabha, Vishwa Hindu Parishad, Hanuman Temple, Vatican City
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com