विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2011

सीएजी की रिपोर्ट में माया सरकार पर सवाल

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की गई एक कैग रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि मुख्यमंत्री मायावती के स्मारक बनाने के शौक ने उत्तर प्रदेश सरकार को 66 करोड़ का चूना लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में डॉ अंबेडकर और कांशी राम के मेमोरियल बनाने के लिए पत्थर बाहर से मंगवाए गए, जिससे 15 करोड़ रुपये की बर्बादी हुई। इसी तरह पत्थर की खरीदारी के कॉन्ट्रैक्ट बार-बार बदले गए, जिससे 22 लाख रूपए का नुकसान हुआ, लेकिन कैग रिपोर्ट के मुताबिक वह करीब 288 करोड़ रुपये की मूर्तियों पर हुए नुकसान का हिसाब नहीं लगा पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैग रिपोर्ट, सीएजी रिपोर्ट, मायावती सरकार, स्मारक