विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

दिल्ली में चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, दो राहगीरों की भी कुचले जाने से मौत

दिल्ली में चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, दो राहगीरों की भी कुचले जाने से मौत
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के पुरानी दिल्ली इलाके में शुक्रवार को पैदल जा रहे सात लोग एक बस की चपेट में आ गए, जिनमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब बस ड्राइवर को अचानक दिल का दौर पड़ गया और बस बेकाबू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली पुलिस थाना के चांदनी चौक के निकट दिन में 2.15 बजे के आसपास की है।

इस घटना में पैदल जा रहे केशु प्रसाद (55) तथा सूरज (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग-संतोष कुमार (19) और उसके भाई महेंद्र कुमार (24), राजेश कुमार (45), सुरेंद्र (30) व राज किशोर (22) घायल हो गए।

बस चालक वाजिद अली (40) पूर्वी दिल्ली का निवासी था। दिल का दौरा पड़ने पर उसे सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएम बासना ने कहा, 'पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बस ड्राइवर को दिल का दौरा, क्लस्टर बस, Delhi, Bus Driver, Heart Attack, Cluster Bus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com