विज्ञापन
This Article is From May 27, 2013

यूपी रोडवेज की बस नहर में गिरी, 21 लोग मरे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा में एक सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब यूपी रोडवेज की बस नहर में जा गिरी। हादसे का शिकार हुई बस में करीब 60 लोग सवार थे।

उधर, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत देखकर लगता है कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है। घायलों का कहना है कि ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और हादसा एक ट्रक को ओवर टेक करते वक्त हुआ।

दरअसल, फर्रुखाबाद डिपो की बस दिल्ली जा रही थी, जब यह बस एटा शहर से निकल कर नेशनल हाइवे 91 से गुजर रही थी, तभी हजारा नहर के पुल पर बस के ड्राइवर ने एक ट्रक को ओवरटेक किया, जिसकी वजह से बस बेकाबू हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिर गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटा, बस दुर्घटना, एटा बस दुर्घटना, नहर में बस गिरी, Etah, Bus Accident, Etah Bus Crash, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com