विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2012

हिमाचल में बस खाई में गिरी, आठ तीर्थयात्रियों की मौत

हिमाचल प्रदेश में एक निजी बस के लुढ़क कर खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। मृतकों में अधिकांश उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के हैं। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

तीर्थयात्री, जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ यात्रा संपन्न कर लौटे थे, और वे हिमाचल में स्थित प्रमुख हिंदू तीर्थस्थलों का दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस अधिकारी मुल्क राज ने बताया कि बस शनिवार रात 10 बजे कांगड़ा शहर के बाहर 250 मीटर गहरी घाटी में लुढ़क कर गिर गई। कांगड़ा शिमला से 250 किलोमीटर दूर स्थित है।

मृतकों में छह पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। घायलों को दुर्घटना स्थल से 30 किलोमीटर दूर टांडा स्थित राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुल्क राज ने बताया कि तीर्थयात्री चामुंडा देवी मंदिर से ज्वालाजी मंदिर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

दोनों प्रमुख मंदिर कांगड़ा जिले में स्थित हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घाटी के नीचे उतरने और शवों को निकालने में पुलिस और बचावकर्मियों को घंटों लग गए। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भी बचाव कार्य में बाधा आई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बस हादसा, हिमाचल प्रदेश में बस हादसा, Bus Accident, Bus Falls In Ditch, Himachal Pradesh Bus Accident