विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2020

जनवरी के अंत से होगी संसद के बजट सत्र की शुरुआत, अफसरों को तैयारी करने के निर्देश

इस माह के अंतिम हफ्ते से संसद का सत्र शुरू हो सकता है, मंत्रालय के विभिन्न वर्गो को एक एडवाइजरी दी गई

जनवरी के अंत से होगी संसद के बजट सत्र की शुरुआत, अफसरों को तैयारी करने के निर्देश
संसद भवन.
नई दिल्ली:

मंत्रालयों ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले बजट सत्र की पहली छमाही के साथ ही अधिकारियों से संसद के सदस्यों (सांसदों) के संभावित सवालों के जवाब के लिए कमर कसने के लिए तैयार रहने को कहना शुरू कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा, "इस माह के अंतिम हफ्ते से संसद का सत्र शुरू हो सकता है. मंत्रालय के विभिन्न वर्गो को एक एडवाइजरी दी गई है."

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक परिपत्र में अधिकारियों से कहा गया है कि उन विवादों और सवालों को तैयार करें, जिसे सांसदों द्वारा उठाया जा सकता है.

राष्ट्रीय वाहक 'एयर इंडिया' और एयरपोर्ट एजेंसी 'एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (एएआई) को नियंत्रित करने वाले मंत्रालय को निजीकरण के आसपास के संभावित सवालों का जवाब देने पड़ सकते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com