संसद के चालू बजट सत्र (Parliament Budget Session) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks to President's address) पर बहस में भाग लिया और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर ताबड़तोड़ कई हमले किए. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोकतंत्र आपकी देन नहीं है. आपने 1975 में लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों का है और जब किसी परिवार में कोई एक परिवार सर्वोपरि होता है तो सबसे पहली कैजुअल्टी टैलेंट की होती है.
पीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोकतांत्रिक मूल्यों को अपने आदर्शों में शामिल करें और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इसमें बड़ी जिम्मेदारी निभाए. पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो देश में इमरजेंसी का कलंक न होता. अगर कांग्रेस ने होती तो देश में जातिवाद का कलंक न होता, सिखों का नरसंहार न होता, सालों साल तक पंजाब आतंक की आग में न जलता और अगर कांग्रेस न होती तो कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ना न पड़ता, बेटियों को तंदूर में जलना न पड़ता, देश के जमनामस को सड़क, बिजली, पानी के लिए इतने वर्षों तक इंतजार न करना पड़ता.
इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लेख किया और कहा कि इस के माध्यम से हम देश को पिछले 75 वर्षों की तुलना में और अधिक तेजी से प्रगति दे सकते हैं. PM मोदी ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि 200 करोड़ से ऊपर के टेंडर बाहर के लोगों को नहीं दिए जाएंगे. इससे देश के MSME सेक्टर को भी बड़ा फायदा मिलेगा.
राज्यसभा में पीएम मोदी ने रोजगार पर कहा कि 2021 में 1 करोड़ 20 लाख लोग EPFO से जुड़े हैं, ये सब फॉर्मल जॉब हैं. इनमें भी 65 लाख लोग 18 से 25 उम्र के हैं. यानी इन लोगों की पहली बार जॉब मार्केट में एंट्री हुई है. कोविड प्रतिबंध खुलने के बाद हायरिंग दोगुनी हो गई हैं.
प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा कि कोरोना संकट में भारत ने जो किया, उसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना का डटकर सामना किया और 130 करोड़ भारतीयों ने कर दिखाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन अब भी कोरोना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यह रंग रूप बदलता रहता है, यह बहुरूपिया है.
इससे पहले आज जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आईसीसी विश्व कप जीतने के लिए भारतीय अंडर-19 टीम को बधाई दी. नायडू ने कहा, "हम आईसीसी विश्व कप जीतने के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की सराहना करते हैं."
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कल लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की आलोचना में एक कविता कही थी. मोदी ने कहा था, ‘‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जा, नहीं मानेंगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे. जरूरी हुआ तो वो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ देंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईना को भी तोड़ देंगे.''
Budget Session LIVE Updates
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का #RajyaSabha में जवाब दे रहे हैं पीएम @narendramodi #BudgetSession2022
- SansadTV (@sansad_tv) February 8, 2022
Watch LIVE: https://t.co/jp85gl5NFp pic.twitter.com/bmzYFsfug4
BJP MP @SushilModi raises the issue of taxing the income from crypto currency, urges the govt to levy 28% GST on entire value like lottery, betting, gambling or casino in #RajyaSabha during #ZeroHour#BudgetSession2022 pic.twitter.com/u76JxEPmI3
- SansadTV (@sansad_tv) February 8, 2022
Watch: #RajyaSabha Chairman @MVenkaiahNaidu congratulates the Indian U-19 cricket team for winning ICC U-19 World Cup, says the entire nation is proud of their achievements pic.twitter.com/yKzMC5ypr0
- SansadTV (@sansad_tv) February 8, 2022