विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

हंदवाड़ा : सेना ने जारी किया वीडियो, लड़की बोली- जवान ने नहीं, स्कूली लड़के ने की छेड़छाड़

हंदवाड़ा : सेना ने जारी किया वीडियो, लड़की बोली- जवान ने नहीं, स्कूली लड़के ने की छेड़छाड़
श्रीनगर: हंदवाड़ा में छेड़छाड़ की घटना में सेना का कोई जवान शामिल नहीं था। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि सेना की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाए गए हैं। सेना ने इस बारे में एक वीडियो भी जारी किया है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो यह दिखाता है कि लड़की के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई।

सेना ने जारी किया वीडियो
सेना की ओर से जारी वीडियो में एक लड़की यह कह रही है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला स्कूल का ही एक लड़का था। घटना के विरोध में अलगाव वादियों ने आज कश्मीर बंद का ऐलान किया है, जिसका काफी असर देखा जा रहा है।

महिला समेत चार की मौत
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई फायरिंग में घायल हुए चौथे शख्स की आज मौत हो गई है। तीन लोगों की मंगलवार को ही मौत हो गई थी, जिनमें एक बुजुर्ग महिला भी थीं, जो अपने घर के बाहर थी। अभी तक यह साफ़ नहीं है कि गोली किसने चलाई। कुछ स्थानीय लोग सेना पर आरोप लगा रहे हैं।

लड़की से छेड़छाड़ की घटना का विरोध कर रहे थे स्थानीय लोग
लोगों का आरोप है कि मंगलवार को हंदवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की।  इस घटना का विरोध करने के लिए लोग कैंप पर प्रदर्शन करने लगे। बाद में जब भीड़ पथराव पर उतर आई तो पुलिस और सेना के जवानों ने लाठी और आंसू गैस छोड़ी। हिंसक भीड़ ने बंकर तक जला दिए। हालात को संभालने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। इस दौरान सात जवान और तीन लोग भी घायल हो गए हैं।

छेड़छाड़ की घटना में सेना का जवान नहीं : सेना
सेना ने इस मामले में साफ किया है कि इस घटना में सेना का जवान नहीं है। इससे पूर्व सेना ने इस घटना पर दुख जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का ऐलान किया है। नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस हुड्डा ने इस घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सेना जम्मू-कश्मीर में आवाम की हिफाजत के लिए तैनात है। इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने भी दर्ज किया मामला
दूसरी ओर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो जवान को हिरासत में भी लिया जाएगा। मृतकों की पहचान नईम कादिर बट और मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है। नईम का बड़ा भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत है।

कैसे घटी घटना
प्रवक्ता के अनुसार, उन्होंने वहां तैनात जवानों पर हमला बोला, बंकर में तोड़फोड़ की और बंकर में आग लगाने का प्रयास किया। प्रवक्ता ने कहा, 'इसके बाद तैनात सुरक्षा बलों ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। इस दौरान मोहम्मद इकबाल और नईम कादिर भट गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को उनकी मौत पर दुख है।

उभरता हुआ खिलाड़ी था नईम भट
सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा का छात्र नईम भट भी पुलिस की गोलीबारी में मारा गया। नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट शिविर में भाग ले चुका था। नईम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें डाली जा रहीं हैं, जिनमें एक तस्वीर में उसे जम्मू-कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा-रक्षामंत्री ने दिया है जांच का आश्वासन
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युवकों की हत्या में शामिल लोगों को कठोर सजा दी जाएगी। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं, जिनका राज्य सरकार के शांति लाने के प्रयासों पर नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से इस मामले पर बात की है और उन्होंने जांच का भरोसा दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों की फायरिंग, हंदवाड़ा, जम्मू-कश्मीर में बंद, Jammu Kashmir, Firing, Bandh In Jammu Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com