
बीएसपी चीफ मायावती ने आज आगरा रैली के जरिए चुनावी बिगुल फूंका
आगरा:
अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां अपना दम खम दिखाने में जुट गई हैं. आज आगरा में बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस रैली में अपनी ताक़त दिखाई. रैली में हज़ारों की तादाद में लोग मायावती को सुनने पहुंचे.
अपने भाषण में मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश कर रही है और इनके शासन में दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है. साथ ही मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार के दो साल हो गए पर अब तक महंगाई क़ाबू में नहीं है.
सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का दावा भी खोखला साबित हुआ है. इनके अलावा सूबे की सपा सरकार पर भी मायावती ने हमला बोला और कहा कि राज्य की क़ानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है.
अपने भाषण में मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश कर रही है और इनके शासन में दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है. साथ ही मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार के दो साल हो गए पर अब तक महंगाई क़ाबू में नहीं है.
सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का दावा भी खोखला साबित हुआ है. इनके अलावा सूबे की सपा सरकार पर भी मायावती ने हमला बोला और कहा कि राज्य की क़ानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bsp Supremo Mayawati, Mayawati, BSP, Agra Rally, UP Assembly Poll 2017, मायावती रैली, मायावती, बीएसपी, आगरा रैली, यूपी विधानसभा चुनाव 2017