विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2020

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले BSP को झटका, RJD में शामिल हुए भरत बिंद

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले बसपा को तगड़ा झटका लगा है. बसपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष भरत बिंद शनिवार को राजद में शामिल हो गए. बसपा बिहार विधानसभा चुनाव रालोसपा के साथ मिलकर लड़ रही है.

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले BSP को झटका, RJD में शामिल हुए भरत बिंद
राजद नेता तेजस्वी यादव बसपा के बिहार अध्यक्ष भरत बिंद को सदस्यता दिलाते हुए
पटना:

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले बसपा को तगड़ा झटका लगा है. बसपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष भरत बिंद शनिवार को राजद में शामिल हो गए. बसपा बिहार विधानसभा चुनाव रालोसपा के साथ मिलकर लड़ रही है. राजद ने कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन बनाया है.

भरत बिंद शनिवार को राजद की चुनाव कमान संभाले और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिले. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बिंद का कहना है कि वे नया बिहार बनाने और भ्रष्ट युवा विरोधी नीतीश सरकार हटाने के संकल्प के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद में सम्मिलित हुए. गौरतलब है कि बसपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा के साथ गठबंधन किया है. बसपा करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जबकि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बाकी की 150 से ज्यादा सीटों पर मैदान में उतरेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com