विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2015

दिवाली पर भारत और पाकिस्तानी सैनिकों ने अटारी सीमा पर एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां

दिवाली पर भारत और पाकिस्तानी सैनिकों ने अटारी सीमा पर एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां
PTI फोटो
अटारी: दिवाली के अवसर पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने अटारी सीमा पर एक दूसरे को मिठाइयां बांटी।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के अमृतसर सेक्टर कमांडेंट बिपुल बीर गुसैन ने पाकिस्तान रेंजर विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल बिलाल अहमद को जीरो लाइन पर मिठाइयों से भरी एक टोकरी सौंपी। इस मौके पर सैनिकों ने एक दूसरे को गले लगाया और दिवाली की बधाइयां दी।

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव के मद्देनजर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान मायने रखता है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों और उपहारों का कोई पारंपरिक आदान प्रदान नहीं हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली, भारत- पाक सीमा, अटारी सीमा, बीएसएफ, Diwali, Indo-pak Border, Atari Border, BSF, Pak Rangers, पाक रेंजर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com