विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

वाघा बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने खेली फूलों की होली

वाघा बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने खेली फूलों की होली
अटारी: भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों ने अटारी की वाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली मनाई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक (पंजाब सीमा) सुमेर सिंह ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों और पाकिस्तान रेंजर्स ने शून्य रेखा (संयुक्त जांच चौकी) पर फूलों से होली खेली।

सुमेर सिंह ने कहा कि बीएसएफ के जवान शून्य रेखा पर गए और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान उन्हें होली की शुभकामनाएं देने आगे आए।

उन्होंने ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के इतिहास में 'पहली बार' है जब दोनों बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक-दूसरे के साथ होली खेली और 'एक नए मिसाल' की स्थापना की।

दोनों बलों के जवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां भी दीं और एक-दूसरे से हाथ मिलाए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, सीमा सुरक्षा बल, अटारी, वाघा बॅार्डर, होली, बीएसएफ, पाकिस्तान रेंजर्स, BSF, Pakistan Rangers, Floral Holi, Wagah Border, India, Atari