विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2014

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का जवान शहीद

जम्मू:

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसाहट के की गई अंधाधुंध गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। गोलीबारी में तीन जवान और चार मजदूर घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बुधवार को जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आरएस पुरा क्षेत्र के अरनिया उपक्षेत्र स्थित बीएसएफ के पीटल पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की।"

उन्होंने कहा, "दो कनिष्ठ अधिकारी, दो सिपाही और चार मजदूर समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल एक जवान संजय धर की मौत हो गई।"

क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। जम्मू एवं कश्मीर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बीएसएफ के जवान करते हैं, जबकि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा सेना करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमा सुरक्षा बल, सीमा पर गोलीबारी, बीएसएफ जवान घायल, Border Security Force, Firing At Border, BSF Jawan Injured