विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2020

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पिंदर राठौर बने गोल्फ चैंपियन

एशियाई स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्मण सिंह तथा ऋषि नारायण और भारतीय अमेच्योर गोल्फ विजेता गणेश खेतान को हराया

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पिंदर राठौर बने गोल्फ चैंपियन
बीएसएफ के डीआईजी पुष्पिंदर राठौर गोल्फ चैंपियन बन गए हैं.
नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पिंदर सिंह राठौर ने टॉलीगंज गोल्फ क्लब द्वारा आयोजित एटीवी टूर -2019 की गोल्फ चैम्पियनशिप जीत ली है. राठौर ने एशियाई स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्मण सिंह तथा ऋषि नारायण, भारतीय अमेच्योर गोल्फ विजेता गणेश खेतान तथा अन्य कई धुरंधर गोल्फरों को  हराकर इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

टालीगंज गोल्फ क्लब ने उन्हें इस चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ गोल्फर घोषित किया है तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मनोनीत भी किया है.

पुष्पिंदर सिंह राठौर पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. इससे पहले भी राठौर ने वर्ल्ड पुलिस खेलों में गोल्फ प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं.भविष्य में पुष्पिंदर सिंह राठौर का इरादा है कि वे एशिया -पैसिफिक गोल्फ चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का नाम रोशन करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: