
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
पहले से ही चिकित्सकों की कमी का सामना कर रहे सरकारी बाबा राघव दास मेडिकल कालेज से चार डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है.कॉलेज के एनस्थीसिया विभाग में केवल छह डॉक्टर हैं, जिनमें से चार ने इस्तीफा दे दिया है और एक निलंबित चल रहा है.डॉक्टर नरेन्द्र देव ने कहा कि हम चार डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है. हम प्राध्यापक के रवैये से परेशान थे. हमने सप्ताहभर पहले शिकायत दी थी. उन्होंने हमें समस्या सुनने के लिए बुलाया लेकिन हमारी बात सुनने की बजाय उन्होंने हमें अपने कार्यालय से निकाल दिया. आखिरकार हमने इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मिश्र को मिली जमानत
उन्होंने कहा कि वह तीसरे वर्ष के छात्रों से काम चला लेंगे .वह भूल रहे हैं कि बीआरडी मेडिकल कालेज केवल अस्पताल नहीं, बल्कि मेडिकल कालेज भी है. अपमानजनक बर्ताव के बाद हमने इस्तीफे का फैसला किया. प्राध्यापक गणेश कुमार ने हालांकि इस्तीफे मिलने की बात से इनकार किया. इन डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी को लेकर दिक्कतें हो सकती हैं. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मिश्र को मिली जमानत
उन्होंने कहा कि वह तीसरे वर्ष के छात्रों से काम चला लेंगे .वह भूल रहे हैं कि बीआरडी मेडिकल कालेज केवल अस्पताल नहीं, बल्कि मेडिकल कालेज भी है. अपमानजनक बर्ताव के बाद हमने इस्तीफे का फैसला किया. प्राध्यापक गणेश कुमार ने हालांकि इस्तीफे मिलने की बात से इनकार किया. इन डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी को लेकर दिक्कतें हो सकती हैं. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं