विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2014

बिहार में छात्र की दसों उंगलियां काटी, आंखों में डाला तेजाब

समस्तीपुर (बिहार):

बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। आपसी विवाद के बाद यहां 6 लोगों ने एक छात्र की सभी उंगलियां काट दीं और उसकी आखों में तेजाब डाल दिया। गंभीर रूप से घायल 10वीं क्लास के इस छात्र को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हमें मिली जानकारी के मुताबिक विकास यादव नामक इस छात्र की बाइक आरोपियों के घर के पास खराब हो गई थी और ये उसे वहां रिपेयर कर रहा था। आरोपियों ने छात्र को वहां से हटने के लिए कहा और इसी बात पर विवाद होने के बाद आरोपियों ने छात्र की सभी उंगलियां काट दीं और आंखों में तेज़ाब डाल दिया।

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पीड़ित युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है, जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस घटना का मुख्य कारण दो आपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, समस्तीपुर, आखों में तेजाब, तेजाब से हमला, Bihar, Samstipur, Acid Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com