बेंगलुरू में 7 स्कूलों में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. धमकी मिलने के बाद बम-निरोधी दस्ते जांच में जुट गए हैं. बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को कहा कि शहर के सात स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है और पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं.
शहर के पुलिस आयुक्त ने कहा, "बेंगलुरू के बाहरी इलाके में चार स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि एक अभ्यास है और उसके अनुसार बम निरोधक दस्ते वहां जांच के लिए गए हैं. आयुक्त ने कहा, "ईमेल के आधार पर, हमारी टीम मौके पर वहां जांच कर रही है और जब और जानकारी आएगी, तो इसे साझा किया जाएगा."
VIDEO: बढ़ती कीमतों के विरोध में टैक्सी, ट्रांसपोर्ट यूनियन का प्रदर्शन, सब्सिडी देने या किराया बढ़ाने की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं