मुंबई एटीएस को धमकी भरा ईमेल, दिल्ली-कानपुर रूट की ट्रेन को उड़ाने की धमकी

मुंबई एटीएस को धमकी भरा ईमेल, दिल्ली-कानपुर रूट की ट्रेन को उड़ाने की धमकी

नई दिल्‍ली:

आज सुबह छह बजे मुंबई एटीएस को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दिल्ली से कानपुर जानेवाली किसी एक ट्रेन को 72 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की बात कही गई है। इसके बाद ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में बम होने की ख़बर मिलने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को ग़ाज़ियाबाद में रोककर तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। दिल्ली-कानपुर रूट पर आज 25 ट्रेनें चलनी हैं। सभी को तलाशी के बाद ही रवाना किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com