![बम की अफवाह : कोच्चि से दिल्ली जा रहे विमान की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग बम की अफवाह : कोच्चि से दिल्ली जा रहे विमान की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग](https://i.ndtvimg.com/i/2014-02/air-india-dreamliner_295x200_81391606820.jpg?downsize=773:435)
फाइल फोटो
बेंगलुरु:
कोच्चि से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान में बम रखे होने की खबर से विमान को आपात स्थिति में बेंगलुरु में उतरना पड़ा। लेकिन जांच के बाद इसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाया गया। विमान में 164 लोग सवार थे।
बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) कमल पंत ने बताया कि एयरबस 320 (उड़ान संख्या-एआई-047) की गहन जांच की गई और इसमें कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।
विमान कल देर रात आपातकालीन स्थिति में उतरा था।
पंत ने बताया कि विमान की जांच कल रात 10 बजे से आज तड़के तक चली। उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं मिला। सभी यात्रियों की गहन जांच की गई और विमान में कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोच्चि से दिल्ली की उड़ान, प्लेन में बम की अफवाह, प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, Bomb Hoax Call, Kochi To Delhi Flight, Emergency Landing Of Plane