यह ख़बर 01 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बम की अफवाह : कोच्चि से दिल्ली जा रहे विमान की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग

फाइल फोटो

बेंगलुरु:

कोच्चि से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान में बम रखे होने की खबर से विमान को आपात स्थिति में बेंगलुरु में उतरना पड़ा। लेकिन जांच के बाद इसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाया गया। विमान में 164 लोग सवार थे।

बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) कमल पंत ने बताया कि एयरबस 320 (उड़ान संख्या-एआई-047) की गहन जांच की गई और इसमें कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।

विमान कल देर रात आपातकालीन स्थिति में उतरा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंत ने बताया कि विमान की जांच कल रात 10 बजे से आज तड़के तक चली। उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं मिला। सभी यात्रियों की गहन जांच की गई और विमान में कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।'