विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

बिहार की आरा सिविल कोर्ट में धमाका, बम लेकर आई महिला समेत दो की मौत

बिहार की आरा सिविल कोर्ट में धमाका, बम लेकर आई महिला समेत दो की मौत
आरा:

बिहार के आरा जिले की सिविल कोर्ट में हुए एक देसी बम धमाके में एक पुलिसकर्मी और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस घटना में आंतकी या नक्सलियों के हाथ होने की आशंका नहीं है। हालांकि मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित कर दी गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया से कहा कि मारी गई महिला ही बम लेकर परिसर में दाखिल हुई थी और वह बम फट गया। धमाके में 16 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरा (सदर) के (एसडीएम) अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में घायल एक सिपाही अमित कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे तथा न्यायालय परिसर को सील कर दिया गया।

हमले के बाद मची आपाधापी के बीच दो कैदी फरार हो गए। इनमें से एक शातिर बदमाश है, जिसके ऊपर हत्या और बम धमाके सहित कई अन्य मामले चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
चांद पर रखा कदम, सूरज से मिलाई आंखें, अब स्पेस में अपना 'घर' बनाने जा रहा भारत... समझें कैसा होगा हमारा स्पेस स्टेशन?
बिहार की आरा सिविल कोर्ट में धमाका, बम लेकर आई महिला समेत दो की मौत
'मौत का गटर' बन गया है ओल्ड फरीदाबाद का अंडरपास, दो मौतों के बाद भी प्रशासन लापरवाह
Next Article
'मौत का गटर' बन गया है ओल्ड फरीदाबाद का अंडरपास, दो मौतों के बाद भी प्रशासन लापरवाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com