विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

असम में विस्फोट, बच्ची की मौत, 3 जख्मी

असम में विस्फोट, बच्ची की मौत, 3 जख्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिफू: असम में कर्बी अंग्लोंग जिले के दिफू कस्बे में मंगलवार को दोपहर बाद एक विस्फोट हुआ, जिससे छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य तीन बच्चे जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, दिफू कस्बे की हरिलाल बस्ती में दोपहर बाद लगभग तीन बजे विस्फोट हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो लड़कियां और दो लड़के सड़क किनारे फेंकी हुईं कुछ चीजों से खेल रहे थे, तभी एक गेंदनुमा वस्तु में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे चारों बच्चे घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि चारों बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान छह साल की बच्ची तुलिमा बेगम की मौत हो गई। तीन जख्मी बच्चों की पहचान अब्दुल हलीम (8), मुकीबुर रहमान (6) और हालतजन बेगम (12) के रूप में की गई है।

पुलिस अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि जिस वस्तु में विस्फोट हुआ, वह बम था या ग्रेनेड या कोई और किस्म का विस्फोटक।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम में विस्फोट, बच्ची की मौत, असम, Blast In Assam, Girl Dead, Assam