विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2012

बीजेपी नेता अरुण शौरी ने पीएम को सराहा, एफडीआई को जायज ठहराया

बीजेपी नेता अरुण शौरी ने पीएम को सराहा, एफडीआई को जायज ठहराया
भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा है कि खुदरा और विमानन क्षेत्रों में एफडीआई से न लोगों को बहुत नुकसान होगा और न ही कंपनियों को बहुत फायदा होगा।

एक वैश्विक सम्मेलन के दौरान शौरी ने कहा, खुदरा और विमानन में एफडीआई से न बहुत फायदा होगा और न बहुत नुकसान। यह दोनों पक्षों (कारोबारियों एवं उपभोक्ताओं) के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी नहीं है।

उन्होंने कहा कि पांच या छह साल पहले रिलायंस, एयरटेल और बिग बाजार जैसी प्रमुख कंपनियां खुदरा क्षेत्र में आई थीं, लेकिन इनसे छोटे व्यापारी प्रभावित नहीं हुए। वास्तव में, आज फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस जैसे बड़े खिलाड़ी मुश्किल में हैं, न कि छोटे व्यापारी। बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां बहुत बड़ी तादाद में नहीं आ रही हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि भारत में पैर जमाना उनके लिए आसान नहीं है।

शौरी ने कहा, विमानन में एफडीआई से सबसे अधिक तीन से चार कंपनियों को फायदा होगा। जिस तरह का समीकरण दूरसंचार क्षेत्र में देखने को मिला, वह अब विमानन क्षेत्र में देखने को मिलेगा। एनडीए की सरकार में दूरसंचार मंत्री रह चुके शौरी ने डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का भी समर्थन किया।

उन्होंने कहा, मैं डीजल मूल्य में वृद्धि का समर्थन करता हूं। इसके पांच-छह कारण हैं। पहला, हमारा घाटा नियंत्रण से बाहर हो रहा है। पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी 1.70 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुकी है। क्या इस स्तर पर देश टिक सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या यूपीए सरकार संकट में है, उन्होंने कहा, मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। पिछले चार-पांच साल से देश में कोई सरकार नहीं रही। उन्होंने कुछ करना शुरू किया है। देखते हैं कि वे क्या करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
FDI, FDI In Retail, Diesel Price Hike, Arun Shourie, एफडीआई, विनिवेश, रिटेल में एफडीआई, डीजल मूल्यवृद्धि, अरुण शौरी