विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

गुजरात : स्थानीय निकाय के उपचुनावों में बीजेपी की बंपर जीत, 109 सीटें जीतीं

गुजरात : स्थानीय निकाय के उपचुनावों में बीजेपी की बंपर जीत, 109 सीटें जीतीं
अमित शाह और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गुजरात में जिला पंचायत, तहसील पंचायत और नगरपालिका की 125 सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान और नतीजों में बीजेपी 109 सीटें जीत गई है. इससे पहले बीजेपी की 125 में से 64 के करीब बीजेपी की सीटें थीं जो बढ़कर 109 हो गई है. कांग्रेस की करीब पहले 52 थीं जो घटकर 16 के करीब रह गई हैं.

गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी होगी, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के नतीजों से सारे अनुमान गलत साबित हो गए. दरअसल नोटबंदी को लेकर विपक्ष का आरोप है कि जनता को खासी दिक्कत हो रही है और जनता चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, बीजेपी, जिला पंचायत, नगरपालिका, गुजरात उपचुनाव, Gujarat, BJP, Gujarat Bypolls