विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

यूपी चुनाव में परिवर्तन के वादे के साथ उतरेगी बीजेपी, सीएम कैंडिडेट तय नहीं : अमित शाह

यूपी चुनाव में परिवर्तन के वादे के साथ उतरेगी बीजेपी, सीएम कैंडिडेट तय नहीं : अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं और पिछले कुछ समय में दुनिया के भीतर देश की साख बढ़ी है. शाह ने कहा कि वह यूपी के चुनाव में परिवर्तन के वादे के साथ जाना चाहते हैं.

शाह ने इसके साथ कहा कि पार्टी ने तय नहीं किया है कि राज्य में किसे मुख्यमंत्री के प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाए. लखनऊ स्थित ताज होटल में आयोजित हिंदुस्तान शिखर समागम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा 'बीजेपी ने अभी यह निर्णय नहीं लिया है कि वह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी को पेश करेगी या नहीं.'
ये बातें कही. उन्होंने कहा, 'जातिवाद, तुष्टीकरण व परिवारवाद के आधार पर लोगों को लड़ाया जाता है. इस स्थिति में बदलाव लाना हम सबकी जिम्मेदारी है.'

शाह ने कहा कि चुनाव के वक्त ही यह एजेंडा तय हो कि देश की राजनीति परिवारवाद, जातिवाद अथवा तुष्टिकरण के आधार पर चले या फिर अच्छे प्रदर्शन के आधार पर? उन्होंने कहा, 'जब हम प्रदर्शन की बात करते हैं, तब हम कह सकते हैं कि बीजेपी ने इस दिशा में काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी बीजेपी की सरकारें हैं, वहां अच्छा काम हुआ है. इस देश ने कांग्रेस की विचारधार वाली सरकारें देखी हैं, वामपंथी विचारधारा वाली पार्टियों व परिवारवाद वाली सरकारों का काम भी देखा है.'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जिन राज्यों में इन विचारधारा वाली सरकारें हैं, वहां कितना काम हुआ है, इसकी तुलना बीजेपी शासित राज्यों में बनी सरकारों से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि गुजरात विकास का मॉडल सबके सामने है. आजादी के 60 वर्षों बाद भी आज तक यूपी का विकास नहीं हुआ है. इसके लिए दोषी कौन है? उन्होंने कहा, 'हम प्रदर्शन के आधार पर सरकार चलाना चाहते हैं. युवाओं को रोजगार के मौके देना चाहते हैं. हम युवाओं को ये सकारात्मक सोच देना चाहते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी, भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, विधानसभाचुनाव2017, यूपी चुनाव, Amir Shah, BJP, UP Polls, AssemblyPolls2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com