विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

हैकिंग के बाद BJP की वेबसाइट आज भी बंद, कांग्रेस और 'आप' ने कसा तंज, Tweet कर कही यह बात...

भारतीय जनता पार्टी (BJP Website) की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. वेबसाइट हैक करने के बाद वेबसाइट डाउन हो गई है और वह काम नहीं कर रही है.

हैकिंग के बाद BJP की वेबसाइट आज भी बंद, कांग्रेस और 'आप' ने कसा तंज, Tweet कर कही यह बात...
BJP Website Hacked: बीजेपी की वेबसाइट हैक होने को लेकर कांग्रेस और 'आप' ने कसा तंज.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP Website) की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. BJP की वेबसाइट हैक होने के बाद डाउन हो गई है और वह काम नहीं कर रही है. बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट BJP.org.com जब आप गूगल पर सर्च करेंगे तो उस पर आपको अंग्रेजी में 'वी विल बैक सून' लिखा आएगा. कांग्रेस की ट्विटर मैनेजर दिव्या स्पंदना सबसे पहले बीजेपी वेबसाइट (BJP Website) की खराबी के बारे में ट्वीट करने वालों में से थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की एक मेम का स्क्रीनशॉट साझा किया. इस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने तंज कसा है.

 

 

कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'सुप्रभात @BJP4India, हमें पता चला है कि काफ़ी समय से आपकी वेबसाइट डाउन है... अगर आपको इसे फिर शुरू करने के लिए मदद की ज़रूरत हो तो हम ख़ुशी-ख़ुशी तैयार हैं.

 

 

वहीं, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, 'जैसा कि आपने दिल्ली में किया, इस चुनाव में बीजेपी जहां भी कमज़ोर है, कांग्रेस वहां उनकी मदद करेगी...जैसा कि हमने कहा..

 

 

दिव्या स्पंदना ने एक दिन पहले ट्वीट किया कि अगर आप अभी बीजेपी की वेबसाइट को नहीं देख रहे हैं, तो आप मिस कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीम वाले स्क्रीनशॉट की भरमार हो गई. इस मीम के नीचे 'बोहेमियन रैपसोडी' का म्यूजिक वीडियो भी लगा है. एक मीम में मजाक भी उड़ाया गया है, जिसमें दिखाया गया कि जब मोदी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं तो वह उनके पास से निकल जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुजरात उच्च न्यायालय ने नारायण साई को पिता आसाराम से मिलने की अनुमति दी
हैकिंग के बाद BJP की वेबसाइट आज भी बंद, कांग्रेस और 'आप' ने कसा तंज, Tweet कर कही यह बात...
भारत हमेशा बहुपक्षवाद का प्रबल समर्थक रहा है : आईपीयू में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
Next Article
भारत हमेशा बहुपक्षवाद का प्रबल समर्थक रहा है : आईपीयू में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com