विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

BJP प्रमुख जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा 'वार', कहा-आपने और आपकी मां ने चीन से....

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda)ने कांग्रेस के दिग्‍गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर निशाना साधा है.

BJP प्रमुख जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा 'वार', कहा-आपने और आपकी मां ने चीन से....
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है
नई दिल्ली:

पीएम केयर्स फंड (PM CARES)के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच की बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda)ने कांग्रेस के दिग्‍गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर निशाना साधा है. नड्डा ने इस मुद्दे पर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. इस पूरे मामले की शुरुआत राहुल गांधी के ट्वीट से हुई थी जिसका बीजेपी प्रमुख ने आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है. नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब प्रिंस ऑफ इनकांपीटेंस आर्टिकल्‍स को पढ़े बगैर उन्‍हें शेयर करते हैं तो ऐसा ही होता है. RTI को दूसरी RTI के डिटेल्‍स जानने के लिए फाइल किया गया था आपने दुर्भावना से इसे पारदर्शिता पर हमला करार दे दिया. यह स्‍वाभाविक है, आपका कैरियर फर्जी खबरें फैलाने पर ही टिका हुआ है.'

एक अन्‍य ट्वीट में बीजेपी प्रमुख ने लिखा, 'आपके परिवार की संदिग्‍ध विरासत में PMNRF में स्‍थायी जगह स्‍वीकार करना और फिर सके पैसों को अपने पारिवारिक ट्रस्‍ट में भेजना शामिल है.' बीजेपी चीफ ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, 'आपने और आपकी मां ने राष्‍ट्रीय हितों को आघात पहुंचाने के लिए चीन से भी पैसे लिए. क्‍या कोई इतना नीचे गिर सकता है?' बीजेपी प्रमुख ने लिखा, 'देश को प्रधानमंत्री और उनकी पहल पर पूरा यकीन है. यह भरोसा पीएम केयर्स को लेकर भारी समर्थन के रूप में नजर आ रहा है. आप हारे हुए इंसान हैं और फर्जी खबरें ही फैला सकते हैं.'

गौरतलब है कि इस पूरे मामले की शुरुआत उस समय हुई थी जब पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्‍होंने लिखा, 'पीएम केयर्स फॉर राइट टु इम्‍प्रोविटी.' इसके साथ एक न्‍यूज भी थी जिसके मुताबिक, PMO ने पीएम केयर्स फंडर से संबंधित RTI का जवाब देने से इनकार कर दिया.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- एक ही मांग है 'आत्मनिर्भर भारत'

552648

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com