लद्दाख मामले में मनमोहन सिंह को JP नड्डा का जवाब- पूर्व PM की टिप्पणी सिर्फ शब्दों का खेल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक के बाद एक, कई ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को जवाब दिया है.

लद्दाख मामले में मनमोहन सिंह को JP नड्डा का जवाब- पूर्व PM की टिप्पणी सिर्फ शब्दों का खेल

जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक के बाद एक, कई ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की लद्दाख पर टिप्पणी सिर्फ शब्दों का खेल है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के आचरण से किसी भी भारतीय को इस तरह के बयान पर विश्वास नहीं होगा.

उन्होंने आगे कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने हमेशा हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ा. भारत प्रधानमंत्री मोदी पर पूरी तरह से विश्वास करता है. इससे पहले जनसंवाद रैली में बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर देश के सैनिकों का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि अगर उसे विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं पता तो वह भाजपा से ट्यूशन ले ले.

जेपी नड्डा ने रविवार शाम प्रदेश के पश्चिम तथा ब्रज क्षेत्र में 'जनसंवाद' नाम से आयोजित डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं देश को आश्वासन देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की एक-एक इंच धरती और सीमा सुरक्षित और मजबूत है. कांग्रेस पार्टी सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'हम तो कांग्रेस से नहीं पूछ रहे कि यूपीए के समय में चीन ने कितनी हमारी जमीन ले ली. हम ये भी नहीं पूछ रहे कि आपके शासन में सीमा में कितनी किलोमीटर सड़कें बनीं. वर्ष 2014-19 तक सीमा क्षेत्र में करीब 98 प्रतिशत सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं.'

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा 'आपको विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं पता तो हम से विपक्ष में रहने का ट्यूशन ले लो. मैं कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट शब्दों में कहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत के विकास का खाका तैयार है, आप अपने खाके की चिंता करो, वो हर दिन नीचे जा रहा है. कोरोना काल में विपक्ष ने राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने तो गैर-जिम्मेदाराना काम किया है.'

बता दें कि भारत और चीन की सेना के बीच गालवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की कुर्बानी पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हम चीन की धमकियों और दबाव के सामने नहीं झुकेंगे और न ही अपनी भूभागीय अखंडता से कोई समझौता स्वीकार करेंगे. पूर्व पीएम ने कहा कि यही समय है जब पूरे राष्ट्र को एकजुट होना है तथा संगठित होकर इस दुस्साहस का जवाब देना है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान को लेकर उनकी आलोचना भी की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए.

VIDEO: PM मोदी को मनमोहन सिंह की नसीहत- शब्दों के चयन में सावधानी बरतें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com